कोलकाता में अलकायदा का एक आंतकी गिरफ्तार, नए आतंकियों की करता था भर्ती

22

कोलकाता: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अलकायदा के एक आतंकी को धर दबोचा है। उसकी पहचान 20 साल के मुनीरुद्दीन खान के तौर पर हुई है। मूल रूप से दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर के रहने वाले मोनिरुद्दीन को एसटीएफ की टीम ने उसके आवास पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।

कोलकाता पुलिस एसटीएफ के उपायुक्त आईपीएस वी सोलेमन नेशा कुमार ने रविवार शाम को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को कुछ आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उन्हीं से पूछताछ के बाद इसके बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद इसे भी धर दबोचा गया है।

ये भी पढ़ें-पड़ोसियों से बदला लेने के लिए मां-बेटे ने रचा अपहरण का…

वह अलकायदा के साथ-साथ अंसारुल्लाह बांग्ला नाम के प्रतिबंधित आतंकी संगठन का सदस्य है। वह नए आतंकियों की भर्ती और उनके लिए फर्जी भारतीय पहचान पत्र बनाने का काम करता था। उसे रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 14 नवंबर तक के लिए हिरासत में ले लिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें