spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरश्रीनगरः मुठभेड़ में अल-बदर के दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगरः मुठभेड़ में अल-बदर के दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

श्रीनगरः श्रीनगर जिले के खानमोह इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गये दोनों आतंकी, अल-बदर संगठन से संबंधित हैं। मारे गये आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

सुरक्षाबलों को सोमवार सुबह खानमोह इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इस पर एसओजी, सेना की 50 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम इलाके में पहुंच गई और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इलाके में यह आतंकी एक मकान में छिपे हुए थे। सुरक्षाबल जब घर-घर की तलाशी ले रहे थे, तभी एक मकान में छिपे इन आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ेंः-महामारी में लोगों की मदद के लिए बनाई ‘कोविड आर्मी फॉर इंदौर’, मदद में जुटे आम लोग

उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने फिलहाल तलाशी अभियान जारी रखा है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोलाबारूद बरामद किया है। कश्मीर केआईजीपी विजय कुमार ने पुष्टि की है कि श्रीनगर मुठभेड़ में अल-बदर आतंकी संगठन के दो आतंकी मार गिराये गये हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें