Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने भावुक पोस्ट शेयर कर...

अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने भावुक पोस्ट शेयर कर कहा-वो मेरा सब कुछ थीं…

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरूणा भाटिया ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। यह जानकारी खुद अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर माध्यम से अपने फैंस को दी है। बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार की मां बीमार चल रही थी और उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। मां की तबियत खराब होने पर अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म की शूटिंग को बीच में ही छोड़कर मुंबई आ गए थे। वह कुछ दिनों से लंदन में अपनी आगामी फिल्म ‘सिंडरेला’ की शूटिंग कर रहे थे।

अक्षय ने मंगलवार को भी सोषल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि अगले कुछ घंटे बहुत नाजुक हैं, और उन्होंने फैंस से दुआओं की अपील की थी। मां के इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। अपने पोस्ट में अक्षय ने लिखा, वो मेरा सब कुछ थीं….और आज अंदर से मैं बहुत दुखी महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया ने आज सुबह शांति से इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो मेरे पिता के साथ दूसरी दुनिया में जाकर मिल गईं। मैं और मेरा परिवार जिस मुश्किल वक्त से गुजरा, उसमें मैं अपकी दुआओं की बहुत इज्जत करता हूं। ओम शांति’।

यह भी पढ़ें-38 करोड़ का इनामी खूंखार आतंकी बना गृह मंत्री, भारत को…

अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें अक्षय कुमार ने लिखा, मेरी मां के स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंता और शब्दों से मैं अभिभूत हूं। ये बहुत ही ज्यादा कठिन समय है मेरे और मेरे परिवार के लिए। आपकी हर एक दुआ बहुत बड़ी मदद होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें