Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डछत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आए अक्षय कुमार, वीडियो शेयर...

छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आए अक्षय कुमार, वीडियो शेयर करते ही होने लगे ट्रोल

मुंबईः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में छत्रपति शिवाजी के किरदार में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में नजर आयेंगे। अभिनेता ने आज से इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने ट्वीट कर फैंस को दी है। अक्षय कुमार ने छत्रपति शिवाजी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें अभिनेता की परछाई भी हाथ जोड़े हुए नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें..Divya Agarwal ने बिजनेसमैन संग की सगाई, आठ महीने Varun Sood से हुआ था ब्रेकअप

इस तस्वीर को साझा करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा-‘आज मराठी फ़िल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ की शूटिंग शुरु कर रहा हूँ जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज जी की भूमिका निभाना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर और माँ जिजाऊ के आशीर्वाद से मैं अपना पूरा प्रयास करुंगा !आशीर्वाद बनाए रखियेगा।’ अक्षय की इस मराठी फिल्म को वसीम कुरैशी प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि निर्देशन महेश मांजेकर कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर हिंदी, मराठी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

सोशल मीडिया पर मचा घमासान-

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे छत्रपति शिवाजी महाराज के किरदार में दिख रहे हैं। ये वीडियो शेयर करते ही अक्षय ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इंस्टाग्राम पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग शिवाजी के किरदार के लिए शरद केलकर को फिट मान रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग मेकर्स को अक्षय कुमार के लुक पर ध्यान देने की बात कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें