मुंबईः बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) इन दिनों फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) की सफलता को लेकर काफी खुश है। वहीं, सोमवार को उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दरअसल, एक्टर के पिता का निधन हो गया है। इस खबर ने एक्टर और उनके परिवार को तोड़ कर रख दिया है। पंकज त्रिपाठी के पिता के निधन पर अक्षय कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पिता पंडित बनारस तिवारी का हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)के पिता पंडित बनारस तिवारी ने 99 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। पंडित बनारस तिवारी (Banaras Tiwari) का निधन उनके पैतृक गांव बिहार के गोपालगंज में हुआ। पिता के निधन की खबर सुनकर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपने गांव के लिए रवाना हो गए हैं।
मेरे मित्र और सह कलाकार @TripathiiPankaj के पिताजी के देहांत के समाचार से बहुत दुःख हुआ। माँ बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। प्रभु उनके पिताजी की आत्मा को अपने चरणों में जगह दें।ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2023
अक्षय कुमार ने दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी के पिता को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट् के जरिए लिखा कि मेरे मित्र और सह-कलाकार पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)के पिता के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। माता-पिता की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता। भगवान उनके पिता की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। शांति।
ये भी पढ़ें..Salman Khan: ’टाइगर-3’ की रिलीज से पहले गंजे हुए सलमान खान,…
ओएमजी 2 में साथ नजर आए थे
उल्लेखनीय है कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हाल ही में फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) में एक साथ नजर आए हैं। फिल्म में उनके अभिनय की काफी सराहना हो रही है। फिल्म ने अब तक 100 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में पंकज जहां एक आम आदमी बने हैं वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भगवान शिव के दूत के रूप में नजर आ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)