Saturday, April 12, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअक्षय कुमार ने पूरी की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग, फैंस के साथ...

अक्षय कुमार ने पूरी की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ की शूटिंग, फैंस के साथ शेयर की तस्वीरें

मुंबईः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार लगातार एक के बाद एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म प्रोडक्शन 41 की शूटिंग के बाद अब अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म रक्षाबंधन की भी शूटिंग पूरी कर ली है। इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

उन्होंने फिल्म के निर्देशक आनंद एल रॉय के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लिखा-मैंने और आनंद एल राय ने रक्षा बंधन की पूरी शूटिंग के दौरान ऐसे सोचा कि-हंसो जैसे कोई कल नहीं है! विडंबना यह है कि जब हमने कल रात फिल्म का रैप किया, तो दुख का एक कड़वा रंग था अगले के लिए रवाना। नया दिन, नया रोलर कोस्टर।

यह भी पढ़ें-NIA ने कश्मीर, दिल्ली-एनसीआर में 16 जगहों पर की छापेमारी

पिछले साल रक्षाबंधन पर अक्षय कुमार ने फिल्म की घोषणा के साथ ही फिल्म का पोस्टर भी फैंस के साथ साझा किया था। भाई बहन के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म को अक्षय कुमार ने अपनी बहन अलका हीरानंदानी को समर्पित किया है। वहीं इस फिल्म को अक्षय कुमार की बहन अलका हीरानंदानी फिल्ममेकर आनंद एल राय संग मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को हिमांशु शर्मा ने लिखा है और निर्देशक आनंद एल रॉय है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें