Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपान मसाला का विज्ञापन कर ट्रोलर्स के निशाने पर आये अक्षय कुमार,...

पान मसाला का विज्ञापन कर ट्रोलर्स के निशाने पर आये अक्षय कुमार, मांगनी पड़ी माफी

मुुंबईः फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने हाल ही में पान मसाला का एक विज्ञापन किया था, जिसे लेकर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। फैंस सोशल मीडिया के जरिये उनके इस विज्ञापन की आलोचना कर रहे थे। वहीं अब अक्षय कुमार ने फैंस की आलोचनाओं को देखते हुए इस विज्ञापन से अपने पैर पीछे खिंच लिए हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस से माफी मांगी है।

अपनी पोस्ट में अभिनेता ने लिखा-मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पॉन्स ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं पूरी विनम्रता के साथ इससे पीछे हटता हूं। मैंने इस विज्ञापन से मिलने वाली सारी रकम को किसी नेक काम में लगाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें..यूपीः आग ने मचाया कोहराम, खेत में खड़ी तीन सौ बीघा…

कानूनी वजहों से इस विज्ञापन को तय वक्त तक प्रसारित करने का कॉन्ट्रैक्ट है। हालांकि, मैं आगे से सावधान रहने का वादा करता हूं। मैं हमेशा आप लोगों का प्यार चाहता हूं। अक्षय के इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और अभिनेता की तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार इन दिनों बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम अभिनेताओं में से एक है। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें पृथ्वीराज, रामसेतु, रक्षाबंधन आदि शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें