मुंबईः अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ चर्चा में है। प्यार, रोमांस और रहस्य से भरपूर इस फिल्म के जरिये अक्षय और इमरान पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे। वहीं फिल्म में फीमेल लीड में नुसरत भरुचा और डायना पेंटी नजर आयेंगी। मंगलवार को इस फिल्म से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट सामने आई है, जिसमे फिल्म के लीड एक्टर अक्षय कुमार ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है।
My mantra for today – Garmi, humidity aur faux fur…Sab chalega, bas kaam kar, kaam kar 😬
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 13, 2022
Shooting a mast new song for #Selfiee.
See you in cinemas, February 24. pic.twitter.com/dJkGxArjM1
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेल्फी से अपना लुक शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठाया है। शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार बिल्कुल अतरंगी अवतार में नजर आ रहे हैं। ट्रैक पैंट के साथ शर्टलेस अक्षय ने ऊपर से रंग-बिरंगी फरवाली जैकेट कैरी की है और कार के ऊपर चढ़कर बैठे हुए दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-गर्मी, नमी और फॉक्स फर…सब चलेगा. बस काम कर, काम कर…सेल्फी के लिए नए गाने की शूटिंग कर रहा हूं। आपसे 24 फरवरी को सिनेमाघरों में मिलता हूं।
ये भी पढ़ें..Gujarat: CM भूपेंद्र पटेल ने औपचारिक रूप से संभाला पदभार, कैबिनेट…
फिल्म ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की हिंदी रीमेक होगी। ड्राइविंग लाइसेंस की कहानी एक पुलिस वाले और सुपरस्टार पर आधारित है। पुलिस वाला स्टार का प्रशंसक होता है, लेकिन जब स्टार पुलिस वाले और उसके परिवार के साथ तस्वीर लेने से इंकार करता है, तो दोनों आपस में भिड़ जाते हैं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म के हिंदी रीमेक सेल्फी धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं। यह फिल्म 24 फरवरी,2023 को रिलीज होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)