Akshay Kumar 57th Birthday : 57 के हुए अक्षय कुमार ने इंटरव्यू के दौरान बताई अपनी जर्नी

26
akshay-kumar-birthday

Akshay Kumar 57th Birthday : राजीव भाटिया से Akshay Kumar बनने का सफर आसान नहीं था। एक्टर ने खुद को बरसों मांझा, हर वो काम किया जो उनको उनके लक्ष्य की ओर ले जाता था। इसके बाद वो उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई। बता दें, सुपरस्टार अक्षय का जन्म 9 सितंबर 1967 को हुआ। आज 57 साल के हो गए हैं लेकिन जज्बा और जुनून अब भी जवान है।

इंटरव्यू के दौरान किया खुलासा      

एक इंटरव्यू के दौरान Akshay Kumar ने बताया कि, जब वो स्कूल में पढ़ते थे तो एक बार गुस्से में आकर उनके पिता उन पर हाथ उठाते -उठाते रुक गए और कहने लगे कुछ कर लो, कुछ पढ़ लो,आगे जाकर क्या करोगे ?इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा कि, मैं हीरो बन जाऊंगा, और देखिए आज ये सुपरस्टार लाखों दिलों की धड़कन है। खेल- कूद में शुरू से ही उनके रुचि रही थी। वह वॉलीबॉल से लेकर क्रिकेट तक हर गेम खेला करते थे। मगर उनके पिताजी बीच-बीच में उन्हें पढ़ाई के लिए बोला करते थे । Akshay Kumarशुरू से ही कराटे में दिलचस्पी रखते थे। पिता ने बड़ी मुश्किल से ट्रेनिंग के लिए उन्हें बैंकॉक भेजा। वहां अक्षय ने 5 साल तक कराटे की ट्रेनिंग ली, उसके बाद इस युवा ने कई बड़े शहरों और कई देशों में काम किया । वह दिल्ली में भी कुंदन ज्वैलरी तक में अपना हाथ आजमा चुके हैं।

महीने का कमाते थे 5-6 हजार  

इसके बाद वह मुंबई में बच्चों की मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने लगे जिससे वह महीने में 5 से 6 हजार रुपए आराम से कमा लेते थे। मगर कहते हैं न जाने अनजाने में हम जो बातें अपने मुंह से निकाल देते हैं वह कभी-कभी सच हो जाती हैं, और यही अक्षय कुमार के साथ भी हुआ उन्हें इस दौरान कहीं से मॉडलिंग का ऑफर आया, फिर क्या था महीने में 5000 से 6000 हजार रुपये कमाने वाले युवा को एक दिन में 21 हजार रुपये का चेक मिला।

यह बात अक्षय ने खुद एक इंटरव्यू में कही कि, मैं हैरान रह गया कि मैं महीने में 5000-6000 हजार कमाता हूं और आज एक ही दिन सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए 21 हजार रुपये मिले, ये तो कमाल ही हो गया। इसके बाद कुछ उतार चढ़ाव के बाद फिल्मी सफर शुरू हुआ। अनुशासन और काम के प्रति समर्पण ने आज अक्षय कुमार को सफलता की चोटी पर पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें: बप्पा की भक्ति में लीन दिखे जहीर इकबाल, पत्नी सोनाक्षी संग की गणपति आरती

100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम    

बता दें, अपने तीन दशक से लंबे करियर में वह 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं । उन्हें कई अवॉर्ड भी मिल चुके है। बॉलीवुड में उन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वह खिलाड़ी फिल्मों की फ्रेंचाइजी में काम करने के लिए जाने जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)