मुबंईः बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टि्वंकल खन्ना आज अपनी शादी की 20वीं सालगिरह मना रहे हैं। दोनों ने आज के ही दिन साल 2001 में विवाह किया था। दोनों के दो बच्चे आरव और नितारा भी है। अक्षय और टि्वंकल बाॅलीवुड की सफल जोड़ियों में से एक माने जाते हैं। अक्षय कुमार को टि्वंकल खन्ना पहली नजर में ही पसंद आ गयी थीं।
अक्षय कुमार और टि्वंकल खन्ना की पहली मुलाकात एक मैगजीन फोटोशूट के दौरान हुई थी। यह शूट मुंबई में ही हुआ था। इसी फोटोशूट के दौरान अक्षय कुमार ने टि्वंकल को प्रपोज कर दिया था। इसके बाद अक्षय और ट्विंकल फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के रिलेशनशिप को लेकर काफी गंभीर हो गये। दोनों की शादी का किस्सा भी काफी हास्यास्पद है। जब अक्षय शादी की बात करने के लिए टि्वंकल खन्ना की मां डिंपल कपाड़िया के पास गये तो उन्होंने अक्षय को गे समझ लिया था। यही नही उनके दोस्त को भी ऐसा ही महसूस हुआ था। बाद में कन्फ्यूजन दूर होने के बाद अक्षय और टि्वंकल का विवाह हुआ।
यह भी पढ़ें-ईडी की बड़ी कार्रवाई, हवाला कारोबार के आरोप में चीन के दो नागरिक गिरफ्तार
वहीं टि्वंकल ने अक्षय कुमार के सामने यह शर्त रख दी थी कि यदि फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने के बाद फ्लाॅप हो जाती है तो वह उनसे विवाह कर लेंगी। शायद अक्षय कुमार का विवाह टि्वंकल से ही होना लिखा था। इसलिए फिल्म ‘मेला’ फ्लाॅप हो गयी और टि्वंकल ने अक्षय कुमार के साथ शादी कर ली। शादी के बाद टि्वंकल खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया है, लेकिन वह वर्तमान में एक इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म निर्माता के रुप में जानीं जाती हैं।