ब्रेकअप के 22 साल बाद एक साथ नजर आए अक्षय और रवीना, एक-दूसरे लगाया गले

0
8

raveena-tondan-akshay-kumar

मुंबईः अभिनेता अक्षय कुमार और रवीना टंडन की लव स्टोरी और ब्रेकअप बॉलीवुड में एक गर्म विषय है। उनके ब्रेकअप को दो दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, जिसके बाद दोनों ने अलग-अलग लोगों से शादी की और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। इतने सालों के बाद पहली बार फैंस को रवीना और अक्षय को साथ देखने का मौका मिला।

एक अवार्ड शो में रवीना टंडन और अक्षय कुमार को स्टेज पर साथ देखा गया। इतना ही नहीं दोनों एक दूसरे को गले भी लगे और बातें भी करते नजर आए। इस शो में अक्षय कुमार को “मोस्ट स्टाइलिश मैन 2023“ का अवॉर्ड मिला। रवीना टंडन यह अवॉर्ड देने के लिए मंच पर पहुंचीं। अक्षय कुमार जैसे ही अवॉर्ड लेने स्टेज पर आए, उन्होंने रवीना को गले लगा लिया। इसके बाद रवीना ने अक्षय कुमार को अवॉर्ड दिया।

ये भी पढ़ें..राकेश मिश्रा व शिल्पी राज की ‘मलाई बरफ’ ने मचाया धमाल,…

गौरतलब है कि अक्षय कुमार और रवीना टंडन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों साथ में बात करते नजर आ रहे हैं। इसमें रवीना अक्षय से कुछ कहती हैं, जहां अक्षय सिर हिलाते हुए हां कहते नजर आ रहे हैं। अक्षय और रवीना को आखिरी बार 1994 में फिल्म ’मोहरा’ में साथ देखा गया था। इसके बाद 1995 में दोनों के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में रहीं।

खबर यह भी थी कि दोनों ने मंदिर में सगाई भी कर ली थी लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चल सका। रेखा और अक्षय कुमार की नजदीकियों की खबरें रवीना टंडन को बिल्कुल पसंद नहीं आयीं, जिसके बाद कहा जाता है कि इस मामले को लेकर रवीना और रेखा का झगड़ा भी हुआ था। ब्रेकअप के बाद रवीना और अक्षय को कभी भी साथ नहीं देखा गया। लेकिन इस शो में उनके फैंस इन दोनों को इतने सालों बाद एक साथ देख पाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)