राजनीति

अखिलेश का योगी पर तंज, कहा- कोरोना की जगह फिल्म सिटी का हो रहा आत्म-स्तुतिगान

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण के बीच सरकार की फिल्म सिटी बनाने की घोषणा को लेकर तंज कसा है। उन्होंने सरकार पर लापरवाह होने का आरोप लगाते हुए संक्रमण के मद्देनजर दीर्घकालिक नीति स्पष्ट करने की मांग की।

अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट किया कि कोरोना को लेकर भाजपा सरकार की लापरवाही घातक है, इसका परिणाम जनता क्यों भुगते। उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि इस संबंध में उनकी दीर्घकालिक नीति क्या है या वो जनता को दुख देकर ही खुश होते हैं। अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि कोरोना से निपटने की जगह महाअभिनेतागण फिल्म सिटी बनाने की घोषणा व आत्म-स्तुतिगान करवाने में लीन हैं।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने दिए निर्देश, नॉन-कोविड अस्पतालों में शुरू हो ओपीडी

हालांकि, अखिलेश के दावों से इतर उत्तर प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के रिकार्ड 1.65 लाख नमूनों की जांच की गई। वहीं प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी बढ़कर 81.88 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य की आबादी 23 करोड़ से अधिक है। ऐसे में अब तक केवल लगभग 3.70 लाख लोग ही संक्रमित हुए, जो कुल आबादी का 0.2 प्रतिशत से भी कम है। लोगों की जागरूकता और कोरोना को लेकर स्वच्छता सम्बन्धी आदतों का पालन करने के कारण राज्य में स्थिति नियंत्रण में है।