Akhilesh Yadav का मानसून ऑफर ‘100 लाओ और सरकार बनाओ’ !

43
akhilesh-yadav-mansoon-offer

Akhilesh Yadav, लखनऊः लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा में इन दिनों अंदरूनी कलह मची हुई है, जिसके चलते देश के सबसे बड़े सूबे का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। यहां संगठन और सरकार के बीच टकराव की खबरें सामने आ रही हैं।

वहीं, दूसरी ओर सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है ऐसी भी चर्चाएं है। बीजेपी में मचे घमासान को लेकर विपक्ष भी हमलावर है। इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे यूपी का सियासी पारा और बढ़ गया है।

Akhilesh Yadav का मानसून ऑफर

दरअसल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि मानसून ऑफर है- 100 लेकर आओ और सरकार बनाओ। अखिलेश के इस बयान ने यूपी की सियासत में हलचल मचा दी है। हालांकि अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में किसी नेता का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए है।

ये भी पढ़ेंः-Kavad Yatra: ठेलों पर नाम लिखे जाने से विपक्ष में उबाल, जानें पूरा मामला

पहले भी ऑफर दे चुके हैं अखिलेश

राजनीतिक पंडितों की माने तो अगर कोई नेता 100 विधायकों का समर्थन जुटा लेता है तो सपा उसे मुख्यमंत्री पद के लिए समर्थन दे सकती है। इसे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि अखिलेश यादव पहले भी केशव प्रसाद मौर्य को ऑफर दे चुके हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि केशव प्रसाद मौर्य बहुत कमजोर आदमी हैं। उन्होंने सीएम बनने का सपना देखा था। अगर वह आज भी 100 विधायक ले आए तो सरकार बना लें। समाजवादी पार्टी उनका समर्थन करेगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों की संख्या 403 है। एनडीए के पास कुल 283 विधायक हैं। इसमें से भाजपा के 251, अपना दल के 13, रालोद के 9, निषाद पार्टी के 5 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 6 विधायक हैं। वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के विधायकों की संख्या 107 है। समाजवादी पार्टी के पास 105 और कांग्रेस के पास 2 विधायक हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)