Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘BJP के अंधकार से बचाने के लिए जनता को जगाना होगा’, लोक...

‘BJP के अंधकार से बचाने के लिए जनता को जगाना होगा’, लोक जागरण अभियान में बोले अखिलेश यादव

akhilesh-yadav-banda

बांदाः अगर हम जनता को नहीं जगाएंगे तो ये भारतीय जनता पार्टी के लोग हमें पता नहीं किस अंधेरे में ले जाएंगे। ये बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को बांदा में लोक जागरण अभियान के तहत आयोजित प्रशिक्षण शिविर में कहीं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड में सब कुछ है और सब कुछ किया जा सकता है। जो काम छूट गया है उसे करने का काम हम समाजवादी करेंगे। समाजवादियों ने मेजर ध्यानचंद के नाम पर झाँसी में स्टेडियम बनवाया। वहीं, 500 बिस्तरों वाला सरकारी अस्पताल भी बनाया गया।

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में इन चीजों की जरूरत है। जो-जो बातें बताई गईं, सब व्यवस्थित करके दे दीं। उसी का परिणाम था कि बांदा में मेडिकल कॉलेज पूरी तरह तैयार हो गया और हमने इसकी शुरुआत की। अखिलेश ने कहा कि अभी वह सदन में कह रहे थे कि यह टमाटर जो महंगा बिक रहा है, उससे हमारे किसानों को फायदा हो रहा है। मुझे बताओ किसने टमाटर उगाया है? हमें लगता है कि उन्होंने चोरी-छिपे कहीं टमाटर के पौधे लगा दिए हैं।

बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि पता नहीं करोड़ों रुपये कहां जा रहे हैं। उसमें हमारे प्रधान मारे जा रहे हैं। याद रखें प्रधानमंत्री ने कहा था कि बुन्देलखण्ड में मिसाइलें बन रही हैं, भाजपाइयों से पूछो मिसाइल कहां है। डिफेंस कॉरिडोर कहां बनेगा, कहां बना है बताएं। मंच से अखिलेश यादव ने कहा कि डॉ. लोहिया ने जो रास्ता दिखाया, जिस रास्ते पर नेता जी चले, उन दोनों का रास्ता वही है जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दिखाया था कि देश में समानता हो, असमानता खत्म हो। समतामूलक समाज हो। हमें उसी रास्ते पर चलना है। मंच पर पहुंचने पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। मंच से मौजूद लोगों का अभिवादन करते समय अखिलेश काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगाते रहे।

ये भी पढ़ें..शादी से इंकार करने पर 12 साल की बच्ची को दी…

किसानों की आय नही ’हाय’ हुई दोगुनी

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लिखा कि यूपी में बीज खरीद में मनचाही कंपनी को काम देकर 60 करोड़ के घोटाले की खबर तो सिर्फ इस गोरखधंधे की ऊपरी परत है, बाकी परतें भी खुल जाएंगी। जो लोग बीज में फर्जीवाड़ा करते हैं, क्या वे किसानों की आय दोगुनी करेंगे। भाजपा सरकार में किसानों की आय नहीं, ’हाय’ दोगुनी हुई है, जो भाजपा के पतन का कारण बन रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें