स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने पर सपा प्रमुख बोले-इसमें भाजपा का हाथ..

17

akhilesh-yadav

लखनऊः स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी ऐसे मामले हो रहे हैं, उनमें बीजेपी का हाथ है। आपने अभी घोसी की घटना देखी थी जिसमें नेता पर स्याही फेंकी गयी। जानकारी की गई तो पता चला कि इसमें भाजपा के लोग भी शामिल थे। लोग जागरूक हो गए हैं और अपने अधिकारों के लिए खड़े हो गए हैं। इसलिए बीजेपी वाले ध्यान भटका रहे हैं।

सपा अध्यक्ष इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पार्टी महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंके जाने के मामले पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी क्या करेगी, चुनाव से पहले क्या पता कुछ भी हो जाए। यह सरकार एक कंपनी को किराये पर लेकर अपने झूठ को हकीकत बनाना चाहती है। वह नंबर 01 पर सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि वह मीडिया को नंबर वन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें..दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकने पर अखिलेश ने कसा तंज,…

अखिलेश यादव ने कहा कि मऊ में कार्यकर्ता बीजेपी का था। यहां भी कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता है। इसीलिए बीजेपी बौखला गई है। दहशत है कि जनता का समर्थन अब उनसे दूर होता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा दावा करती है कि कानून व्यवस्था में उनकी जीरो टॉलरेंस है, हम सब जनप्रतिनिधि हैं। हमें सुरक्षा मिलनी चाहिए। हम लोग सुरक्षित नहीं, कोई प्रेस में आए और हम पर बम गिरा दे। अब तो प्रेस का कार्ड लेकर आते हैं, कल को कोई ऐसी घटना कर दे। भाजपा के लोग नहीं चाहते कि मंहगाई और बेरोजगारी पर बात हो, इसलिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि सोमवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़े समाज में जन्मे महापुरुषों के विचार और वर्तमान राजनीतिक परिवेश में उनकी प्रासंगिकता विषय पर समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजित किया गया था। महासम्मेलन में शामिल होने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे। इसी दौरान एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया। इस मामले में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर काफी गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने इसके पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा बढ़ाने की भी मांग की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)