Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचुनाव आयोग मर चुका है, सफेद कपड़ा गिफ्ट करना पड़ेगा...अखिलेश यादव का...

चुनाव आयोग मर चुका है, सफेद कपड़ा गिफ्ट करना पड़ेगा…अखिलेश यादव का EC पर हमला

Milkipur By Election 2025: उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा और भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) पर तीखा हमला बोला है।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा हमेशा ऐसे ही चुनाव लड़ती है और चुनाव आयोग मर चुका है। हमें उन्हें सफेद कपड़ा भेंट देना होगा। इतना ही नहीं सपा के सांसदों ने ‘चुनाव आयोग’ लिखा हुआ सफेद कपड़ा पेश किया और कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को रौंदने वाली और चुनाव में गड़बड़ी करने वाली भाजपा सरकार को बचाने वाला चुनाव आयोग मर चुका है। चुनाव आयोग को कफन पहन लेना चाहिए।

Akhilesh Yadav ने प्रशासन पर उठाएं सवाल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मिल्कीपुर में उपचुनाव निष्पक्ष नहीं रहा है। अगर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की होती तो मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव होता। यह चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ है, इसीलिए मैंने कहा है कि वे (भाजपा) बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को छीनना चाहते हैं। सभी ने देखा है कि भाजपा के लोगों ने वोट के अधिकार को भी छीना है।

ये भी पढ़ेंः- PM Modi शाम 4 बजे राजसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का देंगे जवाब , हंगामे के आसार

सपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक है। दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया धमकाया गया। मिल्कीपुर में भाजपा ने धोखाधड़ी करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा के गुंडों ने अराजकता फैलाई। उन्हें पुलिस-प्रशासन का खुला संरक्षण मिला हुआ है। पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया।

मिल्कीपुर में रिकॉर्ड तोड़ मतदान

बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा की जनता ने उपचुनाव में अपना 2022 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यहां के मतदाताओं ने उपचुनाव में 65.35 प्रतिशत मतदान किया है, जो वर्ष 2022 में अब तक के सर्वाधिक 60.23 प्रतिशत मतदान को पीछे छोड़ गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें