अखिलेश यादव ने किया दावा, बोले-निकाय चुनाव में भाजपा का हो जाएगा सफाया

0
5

akhilesh-yadav

कानपुरः भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता को सिर्फ बरगला रहे हैं और राज्य में कोई विकास नहीं हो रहा है। शहर के विकास के लिए जनता ने अब सपा की सरकार बनाने का मन बना लिया है। यूपी के निकाय चुनाव में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान कानपुर में यह बातें कहीं। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार मंगलवार को थम गया। इससे पहले सत्ताधारी दल से लेकर विपक्ष ने चुनाव प्रचार में अपनी सारी ताकत झोंक दी। सत्ताधारी दल भाजपा की ओर से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर प्रहार करते हुए जीत की ताल ठोंकी तो वहीं सपा की ओर से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रोड शो करके नगर में सपा की सरकार बनने का दावा किया।

यह भी पढ़ें-वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी सुशीला का निधन, CM धामी ने जताया शोक

सपा अध्यक्ष ने पार्टी की महापौर प्रत्याशी वंदना वाजपेयी के पक्ष में कई जगहों पर रोड शो भी किया और जनता से मतदान करने की अपील भी की। सपा अध्यक्ष ने कहा कि कानपुर में मेट्रो सपा सरकार की ही देन है। योगी सरकार इसे अपनी उपलब्धि बताकर झूठा श्रेय ले रही है। नगर निकाय का संबंध जनता से जुड़ा होता है, क्योंकि इसके तहत नाली सफाई, पेयजल आदि प्राथमिक चीजें आती हैं। इन प्राथमिक चीजों पर भाजपा काम करने में विश्वास नहीं रखती। इसलिए जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए सपा की जीत जरुरी है। सीएम योगी के तमंचा वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए श्री यादव ने कहा कि उनसे पूछो शहरों से कूड़ा नहीं उठ रहा, नालियां साफ नहीं है और युवा बेरोजगार है। इन सभी के जवाब में वह केवल तमंचा ही बोलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)