Akhilesh Yadav ने कसा तंज, बोले-भाजपा वाले टिफिन खोलकर बैठे हैं लेकिन खायेंगे…

akhilesh-yadav

akhilesh-yadav

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के टिफिन अभियान पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग टिफिन खोलकर बैठे हैं। लेकिन टिफिन का खाना कैसे खाया जाए। ये तो हमारी तैयारी है। बचपन में जब हम स्कूल जाते थे तो दूसरे बच्चों के टिफिन को खाने को चुराकर खा लेते थे। उसी तरह भाजपा की टिफिन से भी खाना खाने की तैयारी है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह बातें सीतापुर में तीर्थ नगरी नैमिषारण्य की भूमि पर आयोजित सपा के दो दिवसीय चिंतन शिविर के समापन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं में जमकर जोश भरा। उन्होंने कहा कि “आज बहुत गर्मी है लेकिन दूर-दूर से चलकर आए कार्यकर्ताओं ने इसकी परवाह नहीं की। भाजपा लगातार झूठ बोल कर वोट हथियाने का ही काम करती है। जो भी वादे उन्होंने किए है, वह आजतक पूरे नहीं किए गये।

ये भी पढ़ें..Wrestlers Protest: खाप पंचायत में पहलवानों का बड़ा ऐलान, 15 जून…

उन्होंने कहा कि जब भी समाजवादियों को अवसर मिलेगा तो जातीय जनगणना जरूर करायी जाएगी। क्योंकि जातीय जनगणना से ही सामाजिक न्याय मिलेगा। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी के माध्यम से सरकार चाहे तो कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है। लेकिन इस सरकार ने इस मुद्दे पर उदासीनता बरती हुई है। ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रहार करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि यहां ट्रैफिक बहुत धीरे चल रहा था। मुझे लगा आगे पुलिस लगाई गयी होगी, लेकिन आगे देखा तो बड़े पैमाने पर सांड घूम रहे हैं। अब भाजपा सरकार में सड़कों पर सांड ट्रैफिक का इंतजाम देख रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)