’One Nation-One Election’ पर अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले-पहले चुनाव कराकर देख लें..

11

akhilesh-yadav

लखनऊः केंद्र सरकार ने ’एक राष्ट्र-एक चुनाव’ कराने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। कमेटी के सदस्यों के नाम तय कर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जायेगी। सरकार के इस फैसले का विपक्षी दलों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस मामले में ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग जरूर किया जाता है।

ये भी पढ़ें..PM मोदी ने अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ की…

इसी के आधार पर हम सुझाव दे रहे हैं कि ’एक देश-एक चुनाव’ कराने से पहले बीजेपी सरकार इस बार लोकसभा के साथ-साथ सबसे ज्यादा वोटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश के लोकसभा-विधानसभा सीटों पर चुनाव भी करा ले। एक तरफ चुनाव आयोग की क्षमता का नतीजा भी सामने आएगा और जनता की राय भी। साथ ही बीजेपी को भी पता चल जाएगा कि जनता बीजेपी के खिलाफ कितनी नाराज है और उसे सत्ता से हटाने के लिए कितनी उतावली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)