लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है। 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने बहुमत हासिल किया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें मुख्यमंत्री के रूप चुना था। साथ ही अखिलेश प्रदेश के सबसे युवा सीएम के रूप में सामने आए। अखिलेश यादव एक अच्छे नेता ही नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में भी जाने जाते हैं। इस बात का उदाहरण ये है उन्होंने अपने शासनकाल में स्पोर्ट के क्षेत्र को काफी बढ़ावा दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खेल में काफी रुचि रखते है और वो खुद भी एक अच्छे खिलाड़ी भी है। उनका क्रिकेट के लगाव को कई बार देखा गया है। उन्होंने अपने शासनकाल में आईएएस इलेवन और मुख्यमंत्री इलेवन के बीच मैच का आयोजन किया । जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बैंटिग की और उन्होंने बॉलिंग भी की थी।
टेढ़ी नाक का राज
अखिलेश यादव का फुटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। वो कॉलेज के दिनों में वह खूब क्रिकेट खेला करते थे। एक बार बताया था उन्होंने बताया था कि स्कूल के दिनों में वो एक फुटबॉल मैच देख रहे थें तभी मैदान से खिलाड़ी ने फुटबॉल को एक किक मारी को जो उनकी नाक में आकर लड़ा। जिससे उनकी नाक में चोट आ गई इस घटना के बाद उनकी नाक टेढ़ी हो गयी।
यह भी पढ़ेंः-मुलायम सिंह यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, मेदांता अस्पताल में हुए एडमिट
राजधानी में बनवाया अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम
अखिलेश यादव के खेलों से लगाव का ही नतीजे उनके शासनकान में देखने को मिले। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मानकों का क्रिकेट स्टेडियम राजधानी लखनऊ में बनवाया। बता दें कि इसके पहले अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कोई क्रिकेट स्टेडियम न होने के कारण राजधानी लखनऊ के लोगों को कानपुर जाना पड़ता था। इस समस्या को दूर करने के लिए राजधानी लखनऊ में ही इकाना स्टेडियम की स्थापना कराने का ऐतिहासिक काम अखिलेश यादव ने किया।