UP: अखिलेश को ‘भावी प्रधानमंत्री’बताने वाले पोस्टर से चढ़ा सियासी पारा, अब भाजपा ने ली चुटकी

0
17

akhilesh-yadav-future-pm-poster

Akhilesh Yadav Future PM Poster- नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने अभी तक अपनी तरफ से किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की है। हालांकि, लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। वहीं इस पोस्टर को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अखिलेश यादव को ‘भविष्य का प्रधानमंत्री’ बताने वाले पोस्टरों को लेकर इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष किया है।

इंडिया गठबंधन पर भाजपा का तंज

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने कहा कि इंडिया गठबंधन में पहले से ही 18 लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक हैं। पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं। तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार और स्टालिन भी प्रधानमंत्री की दौड़ में हैं। चाहे अरविंद केजरीवाल हों या लालू यादव का परिवार या फिर अखिलेश यादव, हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है।

ये भी पढ़ें..वित्त मंत्रालय ने कहा- सबसे तेज वृद्धि करने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत

उन्होंने कहा कि अब 19वां दावेदार प्रधानमंत्री की दौड़ में आ गया है, उसे आने दीजिए लेकिन ये सभी देश में अस्थिर सरकार लाना चाहते हैं। इस भ्रमित करने वाले गठबंधन में उनके पास कितने पीएम उम्मीदवार होंगे? वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने भी निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन एक अनोखा गठबंधन है, इसका देश के लिए कोई मिशन और विजन नहीं है, इसमें सिर्फ भ्रम, विरोधाभास और प्यास है।

सीटों को लेकर सपा-कांग्रेस में चल रही खींचातान

इससे पहले मध्य प्रदेश में सीटों को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में खींचतान चल रही थी। अब वह प्रधानमंत्री पद के लिए लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है, कभी कांग्रेस राहुल गांधी का चेहरा आगे करती है तो कभी टीएमसी ममता बनर्जी का चेहरा आगे करती है। इस गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कई दावेदार हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)