उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

डबल इंजन सरकार पर बरसे सपा मुखिया, बोले- ‘दलों को तोड़ना जानती है बीजेपी’

वाराणसी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर जमकर निशाना साधा। एक दिवसीय निजी दौरे पर शहर आए अखिलेश यादव ने कहा कि अब कौन तय करेगा कि कौन पांडव है और कौन कौरव है। अगर आंकड़ों के हिसाब से देखें तो बीजेपी कहती है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं। पहले यह तो तय कर लो कि कौरव कौन है और पांडव कौन है?

चंडीगढ़ की घटना का जिक्र

एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जो कहते हैं। हमारे लिए संविधान और न्यायालय सबसे बड़ी चीज हैं।' भारतीय जनता पार्टी पार्टियों को तोड़ना जानती है। बीजेपी को पता है कि किसे कब लेना है। ये पार्टी बेईमानी करना भी जानती है। चंडीगढ़ की घटना का खासतौर पर जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जानती है कि कब किसे खरीदना है और कब ईडी और सीबीआई भेजकर इनकम टैक्स के छापे डलवाना है और कब किस पत्रकार को चुप कराना है, किस चैनल को कितना बजट देना है। अगर चैनल को बजट नहीं दिया जाएगा तो उस पर नियंत्रण कैसे होगा?

अपराध पर सरकार को घेरा

यह भी पढ़ेंः-गुजरात जायंट्स के खिलाफ होम लेग की शुरुआत करेगा Bengal Warriors एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राज्य में जीरो टॉलरेंस सिस्टम का सवाल ही नहीं उठता। सवाल यह है कि क्या खबरों पर नियंत्रण के बाद अपराध और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है? क्या सरकार के पास इसका जवाब है? उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी सरकार बनी है, 2014 से लेकर आज तक का एनसीआरबी डेटा निकलवा लीजिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है। जहां किसान आत्महत्या कर रहे हों और आय दोगुनी नहीं हो रही हो और महंगाई पर काबू नहीं पाया जा रहा हो, तो ऐसी सरकार का क्या मतलब है। सपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी ऐसे ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी नहीं बनी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)