उत्तर प्रदेश

विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अखिलेश देंगे धार, 12 मार्च से शुरू करेंगे साइकिल यात्रा

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 मार्च को रामपुर से साइकिल यात्रा निकालेंगे। ये साइकिल यात्रा रामपुर के मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी से शुरु होकर बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर, सीतापुर रुकते हुए 21 मार्च को लखनऊ पहुंचेगी। 12 मार्च को अखिलेश यादव रामपुर में जौहर यूनिवर्सिटी के मैदान में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस जनसभा की तैयारी के लिए विधायक डा. तंजीन फातिमा और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जुटे हुए हैं।

विशाल जनसभा के बाद अखिलेश यादव और तमाम समाजवादी कार्यकर्ता साइकिल यात्रा शुरुकर 11 किलोमीटर की दूरी पर हमसफर रिसार्ट पहुंचेंगे। रिसार्ट में अखिलेश यादव रात्रि विश्राम करेंगे और यही से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएगें। इसके बाद साइकिल यात्रा का आगे नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम करेंगे।

यह भी पढ़ें-बंगाल चुनाव : तृणमूल उम्मीदवारों की सूची में सितारों का जमघट

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के तैयारियों को लेकर धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन के साथ ही संत रविदास की जयंती पर प्रार्थना करने से जिलेवार सम्पर्क शुरु किया है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी के इकाईयों से मिलकर प्रत्याशी चयन के लिए अखिलेश यादव वार्ता कर रहे हैं। माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी मई से जुलाई के बीच में अपने प्रत्याशी घोषित करना शुरु कर देगी।