Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशAkhilesh बोले- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करेंगे लायन सफारी

Akhilesh बोले- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करेंगे लायन सफारी

इटावाः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Akhilesh yadav गुरुवार देर शाम इटावा पहुंचे। उन्होंने लायन सफारी पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि सफारी में अभी बहुत सुधार और काम की जरूरत है। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सरकार (भाजपा) को सफारी का बजट बढ़ाना चाहिए।

मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि पहुंचे थे अखिलेश

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर सफारी पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाएगा और सफारी पार्क का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि पर सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सफारी पार्क का निरीक्षण करने इटावा पहुंचे।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सफारी का बजट बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि सफारी में अभी बहुत सुधार और काम की जरूरत है। सफारी की अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही यहां लोगों को रोजगार के भी काफी अवसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ेंः-CM Mohan Yadav ने कहा- संपदा 2.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन क्रांति का माइलस्टोन

गठबंधन के साथ उपचुनाव में हर सीट जीतेंगे

यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम भारत गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं और चुनाव में गठबंधन का प्रत्याशी हर सीट पर जीतेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें