Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘सरकार जितनी कमजोर होगी..’, आजम पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर अखिलेश...

‘सरकार जितनी कमजोर होगी..’, आजम पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया

akhilesh-yadav

UP Politics: लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री आजम खान के ठिकानों पर ईडी और आयकर विभाग (आईटी) की छापेमारी पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जितनी कमजोर होगी, विपक्ष पर छापेमारी उतनी ही बढ़ेगी। इससे पहले भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को डराने-धमकाने का आरोप लगाया था। तमिलनाडु में टीडीपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर अखिलेश ने कहा था कि विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करना एक चलन बन गया है। जो लोग सत्ता के साथ नहीं आ रहे हैं, उन्हें जेल में डालो। साथ ही उन्होंने इसे आने वाले समय के लिए खतरनाक ट्रेंड भी बताया था।

गौरतलब है कि बुधवार को आयकर विभाग की टीमों ने आजम खान के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आज सुबह यूपी और मध्य प्रदेश में आजम खान के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस कार्रवाई को लेकर बताया जा रहा है कि रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और सीतापुर समेत कई शहरों में छापेमारी चल रही है।

ये भी पढ़ें..G20 के सफल आयोजन पर PM मोदी खुश ! ड्यूटी पर…

यह छापेमारी मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट से जुड़ी बताई जा रही है। लखनऊ के रिवर बैंक इलाके में आजम खान के ठिकाने पर छापेमारी की गई है। लखनऊ के गोलागंज में भी छापेमारी चल रही है। जौहर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी और आजम खान के करीबी मुस्ताक अहमद के गोलागंज स्थित आवास पर सुबह सात बजे इनकम टैक्स की टीम पहुंची।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें