Home उत्तर प्रदेश अखिलेश ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- युवाओं के भविष्य से...

अखिलेश ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, कहा- युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़

akhilesh-fiercely-targeted-bjp-future-of-the-youth

Jaunpur : जिले में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के दो लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को जिताने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज जौनपुर आये।

लीक हुईं सारी परीक्षाएं

राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सदर लोकसभा के बेलापार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने 10 साल में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। पिछले 10 वर्षों में हुई सभी परीक्षाओं के सारे पेपर लीक हो गये। उन्हें सभी परीक्षाएं रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम यूपी में पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती करेंगे। युवाओं ने बेहद सुरक्षित तरीके से सारी तैयारी की और परीक्षा देने पहुंचे। वहां सकुशल परीक्षा देकर घर लौटे तो पता चला कि पेपर लीक हो गया है। मजबूरन परीक्षा रद्द करनी पड़ी। उन्होंने दावा किया कि परीक्षा सकुशल संपन्न करायी जायेगी। सारे दावे झूठे निकले। यह सरकार हमें बुलडोजर के नाम पर डराती है। हम बीजेपी वालों से पूछना चाहते हैं कि पेपर लीक करने वालों पर बुलडोजर क्यों नहीं चलाया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि जनता बीजेपी से इतनी तंग आ चुकी है, इतनी गुस्से में है कि सातवें चरण के चुनाव में देश की जनता का गुस्सा चरम पर होगा।

बीजेपी और बीएसपी को बताया साथी

भाजपाइयों ने दावा किया कि हम किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। पिछले 10 साल की सरकार ने किसानों की आय तो दोगुनी नहीं की, लेकिन लागत दोगुनी कर दी। जिससे किसानों के सामने संकट बढ़ गया। खेती करने वाले किसानों को अब घाटा हो रहा है। जिन बड़े उद्योगपतियों पर 25 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था, भाजपा के लोगों ने उनका कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने 5 करोड़ रुपये से ऊपर वालों का कर्ज माफ कर दिया। लेकिन गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। हमारी सरकार बनी तो हम किसानों की फसल का दाम देंगे। सरकार बनी तो अग्निवीर को ख़त्म कर दिया जाएगा और सेना की संख्या बढ़ा दी जाएगी। भाजपा सरकार ने देश की जनता को धोखा दिया और उन्हें लूटा।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं कि हम शहजादे हैं तो मैं आपको बता देना चाहता हूं कि ये शहजादे उन्हें शह-मात देने का काम करेंगे। इस बार सपा और कांग्रेस मिलकर एक और ग्यारह हो गये हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने आमने-सामने की लड़ाई लड़ी है। बीजेपी और बीएसपी ने अंदर ही अंदर हाथ मिला लिया है।

यह भी पढ़ेंः-केमिकल फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत, कईं गंभीर

जी-20 का मतलब आप लोग समझ ही रहे होंगे। वो लोग कहते हैं दो गुजराती बाकी लोग जीरो। बीजेपी ने बसपा की टिकट बांटी है। भाजपा ने ही आपके क्षेत्र के एक आदमी का टिकट कटवा दिया। अगर कोई बीजेपी का विरोध करता है या मुंबई के लोगों का विरोध करता है तो उसे जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने बसपा के पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर बोलते हुए कहा कि एक बारात में बात करते हुए जब उनकी फोटो वायरल हुई तो उन्हें जेल भेज दिया गया। इसके बाद उन पर मामला दर्ज किया गया और उन्हें जेल से बाहर लाया गया और भाजपा का समर्थन करने के लिए मजबूर किया गया। वोट के लिए बीजेपी ने उन्हें जेल से बाहर निकाला। 2014 में भाजपाइयों का स्वागत हुआ, अब 2024 में विदाई होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version