Ghosi Bypoll Result: घोसी में सपा प्रत्याशी की जीत से गदगद अखिलेश , बोले-भाजपा का अहंकार चकनाचूर

58

akhilesh-yadav

Ghosi Bypoll Result: लखनऊः मऊ जनपद के घोसी उपचुनाव में चल रही मतगणना में समाजवादी पार्टी (सपा) लगातार आगे चल रही है। 23वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान से 27989 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस बीच, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने घोषी की जनता और अपने प्रत्याशी को हार्दिक बधाई दी है। सपा प्रत्याशी की भारी बढ़त को देखते हुए समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाना शुरू कर दिया है।

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि घोषी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है। यह सकारात्मक राजनीति की जीत और सांप्रदायिक नकारात्मक राजनीति की हार है। घोसी ने सिर्फ समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को ही नहीं बल्कि ’इंडिया गठबंधन’ के उम्मीदवार को भी जिताया है और अब आने वाले कल का नतीजा भी यही होगा। यह उस उम्मीदवार की जीत है जिससे पार्टी की संकीर्ण विचारधारा और जाति बंधन से ऊपर उठकर काम करने की उम्मीद की जाती है और असफल उम्मीदवार की हार है।

भाजपा पर बरसते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि यह भाजपा की तोड़फोड़ और समाज को बांटने वाली नकारात्मक राजनीति की करारी हार है। यह झूठे प्रचार और नौटंकियों की हार है। यह व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया द्वारा फैलाई जा रही सामाजिक नफरत, गलत सूचना और राजनीतिक झूठ की हार है। यह भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों की भी जीत है।

अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर और सांडों से परेशान जनता का सरकार और प्रशासन को यह करारा जवाब है। यह कुछ स्थानीय नेताओं की गलतफहमी की भी हार है कि एक समुदाय के लोग हमारी जेब में हैं। यह ’गिरगिट उम्मीदवारों’ के लिए भी एक संदेश है कि जनता उनके असली रंग को पहचान चुकी है। यह दल-बदल और घर-बदली की राजनीति करने वालों की हार है।

यह भाजपा के अहंकार और अभिमान को चूर-चूर करने वाला परिणाम है। यह अच्छी सोच वाले समाज और पीडीए के एक साथ आने की जीत है, जो समाज के हर वर्ग को समान अधिकार देकर सभी की प्रगति को अपना उद्देश्य मानता है। यह सामाजिक न्याय के लिए जाति जनगणना की मांग करने वाले हर व्यक्ति की जीत है। यूपी एक बार फिर देश में सत्ता परिवर्तन का अगुवा बनेगा। भारत ने इंडिया को जिताना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें..UP News: ‘यादव जब मारते हैं तो..’, शिवपाल ने राजभर को…

आखिरी में अखिलेश यादव ने कहा कि ये देश के भविष्य की जीत है और ये कितना अनोखा चुनाव है। जिसमें जीतने वाला एक विधायक है लेकिन हारने वाले कई पार्टियों के भावी मंत्री हैं। ’इंडिया’ एक टीम है और ’एनडीए’ रणनीति। हमारी जीत का नया फॉर्मूला सफल साबित हुआ है।

वहीं, शिवपाल यादव ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने अपने साथ अखिलेश की फोटो शेयर करते हुए लिखा, समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद। इसके बाद ही अखिलेश ने रीट्वीट करते हुए कहा, चाचा जिंदाबाद। एक मुख्यमंत्री, दो उपमुख्यमंत्री, 14 मंत्री, संतरी विधायक, शासन प्रशासन, पूरी भाजपा सेना, फिर भी घोसी की जनता ने नफरत की विचारधारा को नकार दिया। गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी जीत की बढ़त बनाए हुए है। इसके साथ ही जिला पंचायत के उपचुनाव में भी सपा ने जीत हासिल की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)