वाराणसीः प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अन्तिम चरण में प्रचार के आखिरी दिन शनिवार को समाजवादी पार्टी गठबंधन को विजय दिलाने की कामना से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर और बाबा कालभैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। महामृत्युंजय के दरबार में विधि विधान से दर्शन पूजन के साथ दिन की शुरूआत कर अखिलेश यादव ने काशी के कोतवाल के दरबार में भी हाजिरी लगाई।
इसके पहले शुक्रवार की देर शाम तक रथयात्रा से गिरजाघर चौराहा तक समाजवादी विजय यात्रा निकाल बनारस में शक्ति प्रदर्शन किया। रोड शो के समापन के बाद सपा प्रमुख ने बाबा विश्वनाथ के दरबार भी मत्था टेका। काशीपुराधिपति के दरबार में दर्शन पूजन के बाद अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से देर रात तक रणनीति पर विमर्श भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी प्रवास को देख अखिलेश यादव भी शहर में रूके है।
ये भी पढ़ें..IND vs SL: मोहाली में ‘सर’ जडेजा ने ठोका शतक, अपने…
अखिलेश के रोड शो में दिया गया नारा काशी में लहर बड़ी करारी है, साइकिल सब पर भारी है। जनता ने भरी हुंकार, भाजपा सरकार के बस दिन है बचे चार, सिर्फ छह दिन शेष, दस मार्च को आ रहे हैं अखिलेश। सोशल मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है। रोड शो में सपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव को तीर-धनुष और त्रिशूल के साथ डमरू भी भेंट किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)