वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपित गायक समर सिंह की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफटीसी II तान्या गुप्ता की अदालत में पेशी हुई। अदालत में पुलिस कस्टडी रिमांड की अर्जी पर सुनवाई हुई। इस मामले में मुसंफ मजिस्ट्रेट की अदालत ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया।
गौरतलब हो कि अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गायक समर सिंह ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव के जरिये अदालत में व्यक्तिगत पेश होने की बजाय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति मांगी थी।
ये भी पढ़ें..मैच के दौरान ऐश्वर्या राय ने पति अभिषेक पर निकाला गुस्सा,…
गायक ने लिखा है कि वह बीते आठ अप्रैल से जिला जेल में बंद है। उससे पहले वह पहली पेशी पर अदालत में आया था तो कचहरी परिसर में लोगों ने खूब हंगामा किया था। हंगामे के कारण वह मानसिक रूप से काफी डरा हुआ है। ऐसे में वह व्यक्तिगत पेशी के बजाय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अदालत में पेश होने की अनुमति चाहता है। अदालत ने समर सिंह के अनुरोध पर उसे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश होने की अनुमति दे दी। संभावना जताई जा रही है कि अदालत समर सिंह की 72 घंटे की कस्टडी रिमांड की अर्जी मंजूर कर लेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)