लखनऊ: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) ने कहा प्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए बकाया बिजली बिलों पर सरचार्ज में छूट की सबसे महत्वपूर्ण एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) का लाभ 08 नवम्बर, 2023 से दे रही है। अब तक 2.32 लाख उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराया है और 180 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया भुगतान किया है। इस योजना के तहत छोटे घरेलू उपभोक्ताओं एवं किसानों को सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए किस्तों में भुगतान का विकल्प भी दिया गया है।
ऊर्जा मंत्री ने किया ये अनुरोध
साथ ही बिजली चोरी के मामले में जुर्माने पर 65 फीसदी की छूट भी दी जा रही है। ओटीएस योजना के प्रथम चरण में 08 से 30 नवम्बर, 2023 तक बकायेदार उपभोक्ताओं को अधिकतम छूट दी जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बकाया से छुटकारा पाने के लिए योजना के तहत शीघ्र पंजीकरण कराकर लाभ उठायें। उन्हें बकाया राशि की परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।
बिजली की कोई कमी नहीं
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा आज शक्ति भवन में सभी डिस्कॉम के साथ ओटीएस योजना, आरडीएसएस योजना, विद्युत आपूर्ति एवं विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी डिस्कॉम के एमडी को निर्धारित शेड्यूल के अनुसार बेहतर बिजली आपूर्ति के सख्त निर्देश दिये और कहा कि राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है, उपभोक्ताओं को अंधेरे में नहीं रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य में छठ पूजा का महापर्व शुरू हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, खराब हुई सड़कें तो एजेंसी ही करेगी पुनर्निर्माण
छठ पूजा घाटों और वहां की सड़कों पर बिजली की पर्याप्त और सुरक्षित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं को कहीं भी अंधेरे का सामना नहीं करना पड़े। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में यह भी जांच करें कि बिजली के खंभों पर करंट तो नहीं है। सभी छठ पूजा स्थलों पर ओटीएस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। रजिस्ट्रेशन के लिए स्टॉल भी लगाए जाएं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)