Ajmer station : अजमेर स्टेशन पर शुक्रवार को “स्टेशन महोत्सव” मनाकर इसके गौरवशाली इतिहास को याद किया गया। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने बताया कि आधुनिकता और विकास के इस युग में विरासत को संजोते हुए अजमेर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।
Ajmer station का गौरवशाली इतिहास
अजमेर मंडल उत्तर पश्चिम रेलवे का एक महत्वपूर्ण मंडल है, जिसमें अजमेर स्टेशन सबसे प्रमुख स्टेशन है। गौरवशाली अतीत और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले राजपुताना-मालवा रेलवे का निर्माण 1870 में शुरू हुआ था। दिल्ली-रेवाड़ी लाइन का निर्माण 1872 में और रेवाड़ी-अजमेर (मदार-अजमेर) का निर्माण 1875 में और अजमेर-अहमदाबाद लाइन का निर्माण 1881 में हुआ था। वर्तमान स्टेशन भवन का निर्माण वर्ष 1900 में हुआ था।
अजमेर मंडल मुख्य रूप से मीटर गेज प्रणाली पर 1956 में अस्तित्व में आया था। मदार से अजमेर तक मीटर गेज का ब्रॉड गेज में रूपांतरण 1995 में पूरा हुआ था। यात्री सेवा के गौरवशाली 125 वर्षों में अजमेर स्टेशन ने मीटर गेज स्टीम इंजन से ब्रॉड गेज वंदे भारत इलेक्ट्रिक इंजन तक का युग देखा है।
बच्चों को दी गई रोचक जानकारी
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार कार्यक्रम मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा व स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गेहरवाल, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) अनूप शर्मा व अन्य गणमान्यों की गरिमामयी उपस्थिति में विधायक अजमेर (दक्षिण) अनिता भदेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अजमेर स्टेशन से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
यह भी पढ़ेंः-Rajasthan: एक ही ठेकेदार के पास मिले दो दर्जन ठेके, ब्लैक लिस्ट कर वसूली करने के निर्देश
इस अवसर पर अजमेर स्टेशन भवन के आकार का केक भी काटा गया तथा आजादी के प्रतीक गुब्बारे भी उड़ाए गए तथा सुंदर रंगोली भी सजाई गई। महोत्सव के दौरान स्टेशन से संबंधित कई रोचक फोटो व तथ्य प्रदर्शित किए गए, जिनमें अजमेर स्टेशन की प्राचीन फोटो व इतिहास की जानकारी दी गई। अगली कड़ी में 30 जनवरी 2025 को आबू रोड स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)