Home राजस्थान अजमेर पुलिस ने 12 लाख से अधिक रुपए पकड़े, 2 को किया...

अजमेर पुलिस ने 12 लाख से अधिक रुपए पकड़े, 2 को किया डिटेन

अजमेर: की ओर से अलग-अलग कार्रवाई की गई है। पुलिस ने करीब 12.50 लाख रुपये बरामद किये हैं। साथ ही दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों युवकों से नकदी के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।

क्लॉक टावर थाना प्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि थाना क्षेत्र में नाकाबंदी व गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन के सामने एक युवक सूटकेस लेकर घूम रहा था। पुलिस को देख कर वह डर गया और भागने लगा। इसके बाद पुलिस टीम ने युवक को पकड़कर उसकी तलाशी ली तो उसके सूटकेस से नौ लाख पचास हजार रुपये बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि जब युवक से नकद रकम के बारे में पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद टीम ने अरिहंत नगर पुष्कर रोड निवासी दीपक को हिरासत में लिया। इस मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। नकदी रकम के संबंध में भी युवक से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-असद मदनी बोले- पीएम मोदी को नहीं लेना चाहिए राम मंदिर उद्घाटन समारोह में हिस्सा

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी एमपीएस चौराहे पर नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से तीन लाख रुपये बरामद हुए। कार सवार युवक से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस टीम ने कार चालक आदर्श नगर निवासी दिनेश सेन को हिरासत में लिया और नकदी जब्त कर ली। पुलिस युवक से नकदी रकम के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है। साथ ही आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version