उत्तर प्रदेश Featured राजस्थान

अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चढ़ाई गई काशी की तिरंगे वाली चादर

अजमेरः गरीब नवाज के 810 वें उर्स मुबारक़ मौके पर ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह गुलाब, केवड़ा और इत्र की खुशबू से सराबोर हो उठी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से तिरंगे वाली चादर पेश की गई। काशी विश्वनाथ की नगरी से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पेश हुई। अजमेर ख्वाजा की दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी काशी से सौहार्द का संदेश लेकर आए सरफराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी में हर धर्म को मानने वाले काशी विश्वनाथ के शहर बनारस से अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पहुंचे हैं। जहां तिरंगा चादर पेश की गई और देश में अमन शांति कायम हो इसके लिए दुआ भी मांगी गई।

ये भी पढ़ें..ट्रैफिक जुर्माना राशि बढ़ोतरी के खिलाफ ऐप कैब की हड़ताल, लोग परेशान

राष्ट्रीय अध्यक्ष सरफराज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि वह कई सालों से इस तरह ही ख्वाजा गरीब नवाज के शहर अजमेर में तिरंगा चादर लेकर आ रहे हैं। जहां उनके द्वारा दिल्ली में अमर जवान ज्योति में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके बाद पुष्कर में ब्रह्मा जी के दर्शन के बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर 810 वें उर्स में शामिल होने वह अजमेर पहुंचे। जहां बुनकर कमेटी द्वारा तिरंगा चादर ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर पेश की गई। देश में अमन शांति कायम है उसके लिए भी दुआ मांगी गई।

अकीदतमंदों का उमड़ा सैलाब

उर्स में अकीदतमंदों का सैलाब उमड़ रहा है। कोई मन्नत के लिए मजारशरीफ के दर-ओ-दीवारों पर कलावा बांध रहा है तो कोई दुआ कुबूल हो जाने पर शुक्राना अदा करते हुए गरीब नवाज की चौखट पर माथा टेक कर चादरें पेश कर रहा है, समूचे हिन्दुस्तान से ख्वाजे के चाहने वालों ने ढोल- ढमाकों के साथ जुलूस के रूप में हाजिरी लगानी शुरू कर दी है। देश के अलग-अलग प्रांतों और राजनीतिक हस्तियों द्वारा चादरें पेश की जा रही हैं। हालांकि ख्वाजा का छह दिवसीय उर्स विधिवत तौर पर 8 फरवरी को मुकम्मल हो गया है, किन्तु जायरीन का अजमेर शरीफ पहुंचना और लौटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज में हजारों अकीदतमंदों के हाजिरी देने का अनुमान किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस तमाम स्थिति को भांपते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्थाएं बनाए रखने में जुटी हैं। दरगाह कमेटी की ओर से भी समूचे इंतजाम जायरीन की आवक को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं।

सीएम केजरीवाल की ओर से चादर पेश

दिल्ली उर्स कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, मुख्य सचेतक दिलीप पांडे, विधायक राघव चढ़ा, संजीव झा आदि के अलावा राजस्थान आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश सचिव माइनॉरिटी विंग शबनम अज़हरी ने खादिम जहूर बाबा के नेतृत्व में दरबार ख्वाजा साहब में चादर पेश की गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश पत्र प्रस्तुत किया गया। उन्होंने देशवासियों और सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के अकीदतमंदों को 810 वें उर्स की मुबारकबाद पेश करते हुए देश में अमनो सुकून की दुआ की । दिल्ली उर्स कमेटी के चेयरमैन एफ आई इस्माइली ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर सुनाया । शबनम अज़हरी ने आप राजस्थान की ओर से सभी देशवासियों को मुबारकबाद देते हुए पाँच राज्यों मे होने वाले चुनाव में जीत और आप राजस्थान मिशन 2023 की कामयाबी और आपसी भाईचारे, अम्नो चेन की दुआ की।

नितिन गड़करी की ओर से चादर पेश

नागपुर से भाजपा नेता असलम पठान के साथ लाला कुरेशी, मोहसिंन खान आदि कार्यकर्ता केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी की ओर से चादर लेकर अजमेर पहुंचे, ख़ादिम सैयद अफशांन चिश्ती ने की वकालत में चादर पेश हुई उन्होंने गड़करी एवं उनके परिवार के लिए दुआ ख़ैर की ,ज़ियारत पश्चात दरगाह कमिटी के अध्यक्ष अमीन पठान ने बुलंद दरवाज़े पर मंत्री नितिन गड़करी द्वारा भेजा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)