Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानदर्दनाक ! दो बाइक आमने-सामने भिड़ीं, फिर बस ने सात लोगों को...

दर्दनाक ! दो बाइक आमने-सामने भिड़ीं, फिर बस ने सात लोगों को रौंदा, चार की मौत

मौत
demo pic

अजमेरः राजस्थान के अजमेर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमे 4 लोगों की मौत हो गई। यह घटना सरवाड़ के निकट फतेहगढ़ चौराहे के पास तब हुई जब रोडवेज बस की चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। इनमें एक चार साल की बालिका भी शामिल है। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर किया गया है। उन्हें जेएलएन अस्पताल में दाखिल करा उनका उपचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..IT raid: गहलोत सरकार में गृह मंत्री राजेंद्र यादव के घर समेत कई ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि पहले दोनों बाइक आमने-सामने से भिड़ीं, फिर रोडवेज बस की चपेट में आ गईं। बस दोनों बाइक पर सवार लोगों को रौंदते हुए निकल गई। घटना की सूचना मिलने पर केकड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, सरवाड़ उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, तहसीलदार राम कल्याण मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

मंगलवार देर शाम अजमेर मार्ग पर जय भैरव पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक सवार आपस में भिड़ गई।वहीं नसीराबाद की तरफ से आ रही मध्य प्रदेश की रोडवेज बस की चपेट में आ गए। हादसे की सूचना मिलने पर सरवाड़ थाना एसआई गुमान सिंह पुलिस टीम के मौके पर पहुंचे और घायलों को सरवाड़ अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने गणेश (25) पुत्र जगदीश भील निवासी छापरी, लक्ष्मी पत्नी पीरू लाल गुर्जर निवासी जडाना, लक्ष्मण पुत्र लाला राम गुर्जर निवासी ढिगारिया को मृत घोषित कर दिया।

खुशी पुत्री पीरू गुर्जर निवासी जडाना, प्रधान पुत्र रामधन भील निवासी छापरी, कमलेश गुर्जर निवासी ढिगारिया, रमेश पुत्र नौरत भील निवासी छापरी को रेफर किया गया। अजमेर के जेएलएन अस्पताल में चार माह की खुशी गुर्जर ने भी दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें