अस्पताल में मरीजों की जाति पूछे जाने का अजीत पवार ने किया विरोध, सीएम को लिखा पत्र

4

ajit-pawar-writes-letter-to-the-cm-eknath-shinde

मुंबईः नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने मनमाड उपजिला अस्पताल में मरीजों से जाति पूछे जाने का मामला उठाया है। महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड उपजिला अस्पताल में मरीजों से उनकी जाति पूछी जा रही है। इस पर अजीत पवार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सीएम व डिप्टी सीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कहा कि, जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से उनकी जाति पूछना एक तरह से जातिवाद को बढ़ावा देना है। यह संविधान विरोधी, राज्य सरकार की संवेदनहीनता, मानवता विरोधी व बीमार मानसिकता को दिखाता है। सरकारी व निजी अस्पताल में आने वाले मरीजों से उनकी जाति नहीं पूछनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मनमाड उपजिला अस्पताल के साथ ही अगर राज्य के दूसरे अस्पतालों में भी ऐसा हो रहा है तो इस पर तत्काल रोक लगानी चाहिए।

ये भी पढ़ें..टालीगंज से न्यू गरिया तक इस समय नहीं चलेगी मेट्रो, कल…

अपने पत्र में अजीत पवार ने लिखा कि, मनमाड उपजिला अस्पताल में मरीजों की जानकारी भरने के लिए ‘केस पेपर’ में जाति का एक काॅलम होता है, जो लिखना जरूरी होता है। मीडिया में भी इस खबर की चर्चा हो रही है। अजीत पवार ने कहा कि इससे पहले पिंपरी-चिंचवड़ मनपा अस्पताल में भी इस तरह का मामला सामने आया था। अजीत पवार ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों से उनकी जाति नहीं पूछी जानी चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)