Featured महाराष्ट्र

महाराष्ट्र से बड़ी खबर, सियासी संकट के बीच कोविड पाॅजिटिव हुए डिप्टी सीएम अजित पवार

ajit-pawar

मुंबई: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी मतभेदों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि रविवार को किया गया उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है, लेकिन उनकी हालत ठीक है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली का हरित क्षेत्र बढ़ाने की तैयारी में सरकार, जल्द शुरू...

पवार (Ajit Pawar) ने आग्रह करते हुए कहा, "मैं चिकित्सकीय सलाह का पालन कर रहा हूं और जल्द ही कोरोना से ठीक हो जाऊंगा। जो भी मेरे संपर्क में आए हैं या जिन्हें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें अपना परीक्षण करवाना चाहिए।" इसके साथ, राज्य के तीन शीर्ष पदाधिकारी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और अब डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी संकट बढ़ रहा है। बागी विधायकों ने अयोग्यता नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शिंदे गुट को राहत देते हुए जवाब देने की समयसीमा बढ़ाकर 12 जुलाई कर दी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…