मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नया नेता चुना गया। राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने अजित पवार के नाम का प्रस्ताव सदन में पेश किया।
ये भी पढ़ें..अब 12 जुलाई को होगी ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सुनवाई
राकांपा के 62 वर्षीय पवार (Ajit Pawar) अब भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ संयुक्त विपक्ष – कांग्रेस, शिवसेना और अन्य दलों का नेतृत्व करेंगे। विपक्ष राजनीतिक उथलपुथल भरे इस दौर में इस महत्वपूर्ण पद के लिए एक सख्त और अनुभवी नेता चाहता था। बीकॉम स्नातक अजित पवार (Ajit Pawar) राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 1982 में चीनी और बैंकिंग सहकारी क्षेत्र से की, जब उनके चाचा पवार सीनियर राज्य की राजनीति में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर रहे थे। अपने चाचा के संरक्षण में अजीत पवार जल्द ही खुद भी एक महत्वपूर्ण नेता बन गए।
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को सदन में महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण में जीत हासिल कर ली। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने 164 वोटों से फ्लोर टेस्ट जीता।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…