Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलरहाणे का बल्ला सात समंदर पार मचा रहा कोहराम, दलीप ट्रॉफी में...

रहाणे का बल्ला सात समंदर पार मचा रहा कोहराम, दलीप ट्रॉफी में फिर भी नहीं मिली जगह

लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दलीप ट्रॉफी में भले ही जगह न मिली हो लेकिन उनका बल्ला इंग्लैंड में कहर बरपाया है। कुछ सालों में रहाणे के तेवर पूरी तरह बदल गए हैं। पिछले साल के आईपीएल से ही उन्होंने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। वहीं बढ़ती उम्र के साथ रहाणे गेंदबाजों में एक अलग तरह का खौफ पैदा कर रहे हैं।

290 रनों का मिला था चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

दरअसल Ajinkya Rahane लीसेस्टरशायर और हैम्पशायर के बीच खेले गए रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तेजतर्रार पारी खेली और अपनी टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। इसी के साथ वह अब लीसेस्टरशायर खिताब का बचाव करने से सिर्फ दो कदम दूर है।

बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैम्पशायर ने अपने कप्तान निक गुबिंस के शानदार शतक और अनुभवी लियाम डॉसन के अर्धशतक के अलावा अंत में 18 वर्षीय युवा डोमिनिक केली द्वारा 20 गेंदों में खेली गई 39 रनों की तेज पारी की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 290 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लीसेस्टरशायर के लिए टॉम स्क्रिवेन ने तीन विकेट लिए, जबकि क्रिस राइट ने दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः- Delhi Premier League 2024: पहले सीजन में इशांत शर्मा और ऋषभ पंत की होगी धामाकेदार एंट्री

Ajinkya Rahane ने खेली 70 रनों की पारी

जवाब में, एक समय लीसेस्टरशायर 30 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष करता हुआ दिख रहा था। लेकिन रहाणे और हैंड्सकॉम्ब के बीच लगातार दूसरी शतकीय साझेदारी और टूर्नामेंट की उनकी तीसरी साझेदारी की। उनकी 128 रनों की साझेदारी को जॉन टर्नर ने तोड़ा, जिन्होंने पारी की शुरुआत में ही तीन विकेट ले लिए थे। अजिंक्य रहाणे ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंद में 2 चौकों और 3 बेहतरीन छक्कों की बदौलत 70 रन की बेहतरीन पारी को अंजाम दिया।

सेमीफाइनल में पहुंची रहाणे की टीम

इसके बाद लीसेस्टरशायर की पारी फिर लड़खड़ा गई और 35वें ओवर में उनका स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 188 रन हो गया। उन्हें अंतिम 15 ओवरों में 100 से अधिक रनों की जरूरत थी और उनके पास केवल चार विकेट बचे थे। लेकिन सातवें विकेट के लिए ट्रेवास्किस और बेन कॉक्स ने 82 गेंदों में 94 रन जोड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

कॉक्स 50 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। तब तक उनकी टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी और टीम सिर्फ नौ रन चाहिए थे, जिसे लीसेस्टरशायर ने एक गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। लीसेस्टरशायर का सामना रविवार को पहले सेमीफाइनल में समरसेट से होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें