Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डराकांपा के अजित पवार बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

राकांपा के अजित पवार बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार को सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर चुना गया है। पुणे जिले के बारामती विधानसभा क्षेत्र से सात बार विधायक चुने जाने वाले अजीत पवार पहली बार नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्त हुए हैं। इससे पहले अजीत पवार चार बार राज्य के उपमुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री पद संभाल चुके हैं।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में अजीत पवार का विपक्षी नेता बनने पर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि अजीत पवार के अनुभव का लाभ राज्य सरकार तथा उन्हें मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पर अंकुश रखना, जहां सरकार की गलती हो रही है उसे बताना, विपक्षी नेता का काम रहता है। अजीत पवार अपने अनुभव के आधार पर यह काम बखूबी निभाएंगे।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अजीत पवार का अभिनंदन किया। इसी तरह राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल सहित अन्य नेताओं ने भी पवार का अभिनंदन किया।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें