Home प्रदेश अजय सिंह का आरोप, राजनीतिक संरक्षण में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की हो...

अजय सिंह का आरोप, राजनीतिक संरक्षण में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की हो रही कालाबाजारी

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और दिग्गज कांग्रेस नेता अजय सिंह ने विन्ध्य में करोना से हर रोज हो रहीं सैकड़ों मौतों पर दुख जताते हुए सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार का सिस्टम पूरी तरह से फेल हो चुका है और लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया है। अजय सिंह ने कहा कि तड़प-तड़प कर लोगों की सांसे टूट रहीं हैं और सत्ता में बैठे लोग मौतों का तमाशा देख रहे हैं।

अजय सिंह ने सोमवार को एक बयान जारी कर सतना और रीवा में ऑक्सीजन सिलेंडर का जखीरा बरामद होने की घटना का हवाला देते हुए कहा की यह सीधी, सिंगरौली सहित प्रदेश के हर जिले में हो रहा है। 7,600 रुपये का सिलेंडर 30 से 35 हजार मे बेचा जा रहा है, लोग अपने परिजनों की जान बचाने के लिए गहने जेवर तक गिरवी रख रहे हैं।

अजय सिंह ने कहा कि इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है कि सरकारी अस्पतालों में बेड दिलाने के लिए सौदेबाजी की जा रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने साफ कहा कि ऑक्सीजन, दवा और बेड की कालाबाजारी बिना सियासी संरक्षण के सम्भव नही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सतना जिले के मैहर में प्रदेश सरकार के मंत्री रामखेलावन पटेल के सामने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के खुलासे के हवाला देते हुए कहा कि मौत के इन सौदागरों को सत्ताधारी दल के नेताओं का संरक्षण हासिल है।

श्री सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर कालाबाजारियों को सियासी संरक्षण हासिल नही है तो मंत्री के सामने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की गयी। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी और सांसों का सौदा करने वाले व्यक्ति को जेल में डालने की बजाय उसके पेपर मांगे जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि आपदा में अवसर तलाशने वालों को किसी भी सूरत में नही छोड़ा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः-संजय दत्त ने नरगिस दत्त की 40वीं पुण्यतिथि पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीर

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री से विन्ध्य की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा करने एवं उसे दुरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि अगर अभी भी ध्यान न दिया गया तो आने वाले समय में स्थिति और भी भयावह व विकराल हो जाएगी।

Exit mobile version