Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड35 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे अजय-रकुल, अमिताभ बच्चन बोले-गुरुत्वाकर्षण...

35 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे अजय-रकुल, अमिताभ बच्चन बोले-गुरुत्वाकर्षण…

मुंबईः अमिताभ बच्चन, अजय देवगन और रकुलप्रीत की आगामी फिल्म ‘रनवे 34’ का शानदार टीजर मंगलवार को जारी हो गया है। ‘रनवे 34’ एक सच्ची घटना से प्रेरित थ्रिलर ड्रामा फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन और रकुलप्रीत पायलट की भूमिका में हैं। टीजर को अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा-सच जमीन से 35,000 फीट ऊपर छुपा हुआ है।

टीजर में बादलों के बीच एक प्लेन उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। हर तरफ बिजली कौंधती हुई दिखाई दे रही है। बादल गरज रहे हैं। प्लेन पूरी तरह से हिल रहा है। अजय और रकुल 35 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसे हैं। अजय का दमदार डायलॉग है, हमें कोई ऐसा इन्फॉर्मेशन नहीं मिला। इसके बाद अमिताभ बच्चन की झलक दिखाई देती है। बैकग्राउंड से आवाज आवाज आती है, गुरुत्वाकर्षण, लॉ ऑफ ग्रैविटी। जो चीज जितनी तेजी से ऊपर जाती है, उतनी ही तेजी से नीचे भी आती है। फिल्म के इस टीजर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..भारतीय मिसाइल ट्रैक न कर पाने पर पाकिस्तानी वायुसेना के तीन…

‘रनवे 34’ में अमिताभ, अजय और रकुलप्रीत के अलावा अंगिरा धर भी नजर आयेंगी। फिल्म में अंगिरा वकील की भूमिका में होगी। वहीं फिल्म के अन्य किरदारों में बोमन ईरानी, अजय नागर, नरेश नारायण आदि भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। फिल्म का ट्रेलर 21 मार्च को रिलीज होगा। रनवे 34 के निर्माता व निर्देशक अजय देवगन हैं। फिल्म इसी साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें