मुंबईः बॉलीवुड के ’सिंघम’ अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये की पांच ऑफिस प्रॉपर्टी खरीदी है। डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स के अनुसार, कार्यालय मुंबई के ओशिवारा में वीरा देसाई रोड पर सिग्नेचर बिल्डिंग में स्थित हैं, जिसका कुल क्षेत्रफल 13,293 वर्ग फुट है।
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अजय देवगन
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1991 में फिल्म ’फूल और कांटे’ से की थी। आज अजय देवगन बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए हैं। फिल्मों के साथ-साथ आज एक्टर करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। इसी बीच अब अजय देवगन ने मुंबई में एक नया ऑफिस खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिग्नेचर बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर तीन यूनिट्स की कीमत करीब 30.35 करोड़ रुपये है और अजय ने 1.82 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई है। इस इकाई का निर्मित क्षेत्र 8405 वर्गफुट है।
अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 4893 वर्ग फुट निर्मित क्षेत्र में फैली इमारत की 17वीं मंजिल पर 14.74 करोड़ रुपये में दो और कार्यालय इकाइयां भी खरीदीं, जिस पर 88.44 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया गया है। ये दोनों दस्तावेज 19 अप्रैल को रजिस्टर्ड हुए थे। ये संपत्तियां विशाल वीरेंद्र देवगन उर्फ अजय के नाम पर दर्ज हैं। अजय देवगन के पास मुंबई में दो घर हैं। उनके पास मालगाडी रोड पर आलीशान बंगले के अलावा जुहू में भी एक फ्लैट है। इन दोनों घरों की कीमत 25 करोड़ से ज्यादा है। इसके साथ ही अजय देवगन के पास एक प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करीब 84 करोड़ रुपये है। अजय और काजोल (Kajol) अपने काम को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं।
ये भी पढ़ें..Prabhas के फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन रिलीज होगा…
एक्टर अजय देवगन का वर्कफ्रंट
अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास इस वक्त कई प्रोजेक्ट्स हैं। इसमें रोहित शेट्टी की ’सिंघम-3’ भी है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी लेडी सिंघम के किरदार में डेब्यू कर रही हैं। खबर ये भी है कि फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ’सिंघम अगेन’ में अजय, देवगन और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी होंगे। इसके अलावा अजय और रोहित ’गोलमाल-4’ के लिए फिर साथ आएंगे। काजोल (Kajol) को हाल ही में ’लस्ट स्टोरीज़ 2’ में देखा गया था और वह अगली बार ’द ट्रेल’ में नज़र आएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)