सीमा हैदर की तरह एक और मामला आया सामने, बांग्लादेश की प्रेमिका के लिए सीमा लांघ गया अजय

0
62

ajay-julie-love-story

मुरादाबादः फेसबुक और इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद शादी तक पहुंची मुरादाबाद के अजय और बांग्लादेश की जूलिया अख्तर उर्फ जूली की प्रेम कहानी में कितनी सच्चाई है, इसका पर्दा अजय के मुरादाबाद आने के बाद ही उठेगा। पिछले दिनों अजय ने अपने परिजनों को बांग्लादेश से डॉक्टर का पर्चा और खून से लथपथ अपनी फोटो भेजकर डरा दिया था और फिर बाद में पुलिस को बताया कि वह परिजनों द्वारा बेदखल किए जाने के डर से बांग्लादेश चला गया था। सीओ सिविल लाइन के मुताबिक, अजय बुधवार को बांग्लादेश से निकल चुका है और आज पश्चिम बंगाल पहुंचेगा। इसके बाद एक-दो दिन में उसके मुरादाबाद आने की उम्मीद है।

सचिन-सीमा की तरह चर्चा में है अर्जुन-जूली की प्रेम कहानी

पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन की तरह ही मुरादाबाद के अजय और बांग्लादेश की जूलिया अख्तर उर्फ जूली की प्रेम कहानी की चर्चा भी शहर की गलियों से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है। सीमा और सचिन पबजी गेम के जरिए दोस्त बने, जबकि अजय और जूली इंस्टाग्राम-फेसबुक के जरिए एक-दूसरे के करीब आए। मूल रूप से मुरादाबाद के थाना भोजपुर के बिजना गांव के रहने वाले अजय सैनी वर्तमान में नया गांव गौतम नगर, थाना सिविल लाइन, मुरादाबाद में परिवार के साथ किराए पर रहते हैं।

दो साल पहले इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अजय की जूली नाम की महिला से चैटिंग शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। अजय को बाद में पता चला कि महिला बांग्लादेश के ढाबा स्थित गाज़ीपुर की रहने वाली है और उसका असली नाम जूलिया अख्तर है। फेसबुक पर उसने जूली नाम से ही आईडी बनाई थी, जबकि गौतम नगर नया गांव निवासी अजय सैनी ने चौधरी अजय सिंह के नाम से फेसबुक पर अकाउंट खोला था। शुरुआत में जूली ने अपनी पूरी जानकारी अजय से शेयर नहीं की। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी तो वह अपने राज खोलने लगी। दोनों के बीच फोन पर भी लंबी बातचीत होती थी। अजय रील्स बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करते थे, जिससे अजय और जूली की दोस्ती और बढ़ती गई।

ajay-julie

साल 2022 में अजय से मिलने पहुंची जूली

जून 2022 में जूली अजय से मिलने उसके घर पहुंची। उनके साथ 11 साल की बेटी हलीमा भी थी। जूली ने देखा कि अजय का परिवार यहीं एक छोटे से किराये के मकान में रहता है। उसने कहा था कि घर और कार सब उसका है, जबकि जूली को पता चला कि उसके पास कुछ भी नहीं है। इसके बाद यहां भी दोनों के बीच कई बार झगड़ा हुआ। फिर वह पांच दिन तक अजय के साथ रही। इसके बाद उन्होंने ट्यूबवेल कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। 10 दिन बाद जूली यह कहकर बेटी हलीमा के साथ बांग्लादेश वापस चली गई कि वह 15 दिन के वीजा पर आई है। करीब चार माह पहले जूली अपनी बेटी के साथ दोबारा लौट आई। करीब डेढ़ माह तक अजय के साथ रही और होली के बाद जूली अपनी बेटी के साथ वापस बांग्लादेश चली गयी। अजय की मां सुनीता के मुताबिक, जूली के बांग्लादेश जाने के कुछ समय बाद उनका बेटा अजय भी कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश सीमा पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें..विधवा को अर्धनग्न हालत में पीटने व सड़क घुमाने के मामले…

बांग्लादेश पहुंचने के बाद अजय ने अपनी फोटो भेजने के साथ ही व्हाट्सएप कॉल से बात भी की थी। 10 जुलाई को अजय ने खून से लथपथ अपनी एक फोटो भेजी और भेजी गई दूसरी फोटो में पट्टी बंधी हुई थी। इसके बाद उन्होंने डॉक्टर का पर्चा भी भेजा। जांच के दौरान सुनीता के फोन पर अजय की व्हाट्सएप कॉल आई। जांच अधिकारी ने सुनीता के साथ-साथ अजय से भी बात की। मुरादाबाद सिविल लाइंस पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने बताया कि पुलिस टीम ने अजय से उसके घर पर पूछताछ की थी। इसके अलावा पुलिस ने अजय से व्हाट्सएप कॉल के जरिए भी बात की थी, जिसमें उसने बताया था कि उसके परिवार वाले उसे निकाल रहे हैं। इसलिए वह अपनी मर्जी से जूली से मिलने बांग्लादेश आया है। अजय ने यह भी बताया था कि जूली के पति की मौत हो चुकी है। यहां जूली का अपना घर है, जिसमें 7-8 कमरे हैं। उन कमरों के किराये से वह अपने परिवार का भरण-पोषण करती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)