अनूपपुर : एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कॉमरेड हरिद्वार सिंह अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने क्यूबा की राजधानी हवाना जाएंगे। इस समारोह में दुनिया के कई देशों के ट्रेड यूनियन नेताओं को आमंत्रित किया गया है। एटक के राष्ट्रीय महामंत्री कामरेड अमरजीत कौर को भी क्यूबा का आमंत्रण मिला है।
हरिद्वार सिंह ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य मजदूर वर्ग के बेहतर जीवन के लिए संघर्ष करना है, उसे साकार करना है और वह इस दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे। क्यूबा सरकार ने 1 मई को राजधानी हवाना में एक भव्य समारोह का आयोजन किया है। समारोह में भाग लेने के लिए दुनिया के कई देशों के ट्रेड यूनियन नेताओं को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ें-Monsoon News: इस साल औसत से कम होगी बारिश, मानूसन पर पड़ेगा अल नीनो का प्रभाव
इसमें भारत से दो लोगों को न्यौता मिला है। जिसमें कॉम. एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह और कॉम. एटक की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर शामिल हैं। AITUC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, मध्य प्रदेश अध्यक्ष JBCCI सदस्य और SECL महासचिव कॉम। हरिद्वार सिंह 26 अप्रैल को दिल्ली से हवाना के लिए रवाना होंगे। इस आमंत्रण से मध्य प्रदेश कोल इंडिया और एसईसीएल के एटक के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
मालूम हो कि हरिद्वार सिंह 2022 में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस के 18वें अधिवेशन में हिस्सा लेने इटली की राजधानी रोम गए थे. इसके साथ ही हरिद्वार सिंह 2004 में चीन और 2018 में इंग्लैंड का निजी दौरा कर चुके हैं। इस दौरान हरिद्वार सिंह 20 दिनों के लिए इंग्लैंड के तमाम हिस्सों में गए। कॉमरेड के जुझारू व्यक्तित्व, ओजस्वी वक्ता और सांगठनिक क्षमता के कारण एटक ने यह जिम्मेदारी दी है। क्यूबा के आमंत्रण से सभी वर्गों और क्षेत्रों के कामरेडों को क्यूबा जाने की बधाइयां मिल रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)