Home दुनिया रूस में विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूटा संपर्क, 28 लोग...

रूस में विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से टूटा संपर्क, 28 लोग हैं सवार

मास्कोः रूस में एक विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। जिसके बाद इस विमान के किसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना जतायी जा रही है। इस विमान में 28 लोग सवार हैं। बताया जा रहा है कि विमान संख्या एएन-26 रूस के पेत्रोपावलोस से पलाना की ओर जा रहा था, तभी विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया।

विमान के बारे में यह भी बताया जा रहा है विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क तब टूटा जब वह लैंड करने वाला था। स्थानीय परिवहन मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस विमान की खोज की जा रही है। स्थानीय आपात सेवा के अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से पलाना गांव जा रहे 22 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर जा रहा एएन-26 विमान का अचानक संपर्क टूट गया।

यह भी पढ़ेंःकार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर, तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 19 जून को भी रूस के दक्षिणी साइबेरिया के किमेरोवो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

Exit mobile version