सोनिया-राहुल गांधी को ले जा रहे विमान ने भोपाल में की इमरजेंसी लैंडिंग, ये बड़ी वजह आई सामने

0
22

Sonia-Rahul Gandhi

भोपालः कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी को ले जा रहे एक विमान की मंगलवार शाम भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग (emergency landing) हुई। मंगलवार शाम से मध्य प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण खराब मौसम के कारण विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया बेंगलुरु में विपक्षी दलों के दो दिवसीय बैठक भाग लेने के बाद से दिल्ली वापस लौट रहे थे।

अधिकारियों ने कहा कि चार्टर्ड उड़ान को दिल्ली जाते समय प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी। लैंडिंग की पुष्टि करते हुए, भोपाल हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि उनके कार्यालय को ‘प्राथमिकता लैंडिंग’ के लिए जगह का अनुरोध मिला था और उसे उपलब्ध करा दिया गया है।

ये भी पढ़ें..विपक्ष ने पेश किया INDIA का एजेंडा, मोदी सरकार की नीति पर उठाए गंभीर सवाल

अवस्थी ने बताया, “प्राथमिकता लैंडिंग शाम करीब 7:45 बजे की गई। विमान में कोई समस्या नहीं थी क्योंकि हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कोई तकनीकी सहायता नहीं मांगी गई थी।” मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पार्टी के दो विधायक आरिफ मसूद और पी.सी. शर्मा एयरपोर्ट पहुंचे। रात करीब साढ़े नौ बजे सोनिया गांधी और राहुल इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए।

विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को नाम दिया INDIA

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है। INDIA का फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्ल्युसिव एलायंस’ रखा गया है। यानि भारतीय राष्ट्रीय लोकतांत्रिक समावेशी गठबंधन। सूत्रों की माने तो विपक्षी गठबंधन का यह नाम टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने सुझाया था, जिसके प्रति अधिकांश दलों ने अपनी सहमति जताई।

I- Indian
N- National
D- Democratic
I- Inclusive
A- Alliance

वहीं विपक्षी दलों के एक अहम सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के आधिकारिक ट्विटर द्वारा किए गए ट्वीट में गठबंधन का नया नाम बताया गया और कहा गया कि ‘विपक्षी दलों का गठबंधन भारत का प्रतिबिंब है।’ पार्टी ने ट्वीट किया कि अब बीजेपी को इंडिया कहने में भी पीड़ा होगी। हालांकि अब यह ट्वीट हटा लिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)