IndiGo flight Turbulence: अमृतसर से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट (6E 6165) सोमवार को एयर टर्बुलेंस (Air Turbulence) का शिकार हो गई। बता दें, लखनऊ उतरने से 15 मिनट पहले जहाज ने हवा में तीन बार ऊपर नीचे गोता लगाया इस दौरान एरोप्लेन के अंदर चीख-पुकार मच गई साथ ही सीटों के ऊपर साइड में लगेज बॉक्स के डोर खुल गए कई लगेज तो नीचे लटकने लगे। इस दौरान पैसेंजर्स में दहशत का माहौल हो गया हालांकि, पायलट की सूझबूझ से हादसा होने से बचाया जा सका।
क्या है एयर टर्बुलेंस ?
जब उड़ान के दौरान हवा विमान के पंखों से अनियंत्रित होकर टकराती है तो प्लेन में एयर टर्बुलेंस पैदा होता है, इस टर्बुलेंस की वजह से विमान तेजी से ऊपर नीचे होने लगता है और इससे यात्रियों को झटके लगने शुरू हो जाते हैं। अगर ऐसी स्थिति में विमान फंस जाए तो बड़ी दुर्घटना तक हो सकती है।
IndiGo Amd to Lko flight, यात्रियों में दहशत का माहौल
जानकारी देते हुए रेलवे के रिटायर अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव अपनी पत्नी साधना के साथ इस फ्लाइट में थे। उन्होंने बताया कि, अचानक विमान काफी ऊंचाई से तेजी से नीचे आया। इसके बाद सीधा ऊपर उठा। ऐसा तीन बार हुआ। इससे बृजेश श्रीवास्तव की तबीयत भी बिगड़ गई। साथ ही फ्लाइट में बैठे सभी पैसेंजर्स में चीख पुकार मच गई।
ये भी पढ़ें: Haryana Election Results: हरियाणा में कांग्रेस का बंटाधार, रुझानों में BJP ने लगाई हाफ सेंचुरी
रोने लगीं महिलाएं, यात्रियों को सामान्य होने में वक्त लगा
यात्रियों के मुताबिक विमान ऊपर-नीचे होने से कई यात्री चीखने लगे। महिलाएं रोने लगीं। सब दहशत में आ गए। ऊपर लगेज बॉक्स के सभी डोर खुलने से लगेज नीचे लटकने लगे। प्लेन जब उतरा तो यात्रियों को सामान्य होने में वक्त लगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)