UP News: लखनऊ से वाराणसी के लिए विमान सेवा शुरू, CM योगी ने किया उद्घाटन

5

cm-yogi-adityanath

UP News: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लखनऊ से वाराणसी के लिए इंडिगो की उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहली महिला यात्री को टिकट दिया, साथ ही इंडिगो परिवार को बधाई दी। अब लखनऊ से वाराणसी सिर्फ 55 मिनट में पहुंचा जा सकेगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ से काशी के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से श्रद्धालुओं को फायदा होगा। उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट का हब बनता जा रहा है। पिछले 6 वर्षों में हवाई अड्डे का विस्तार हुआ है। राज्य के कई जिलों में हवाई अड्डे बनाये गये हैं। कई शहरों में हवाई यात्रा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि आने वाले तीन महीने में अयोध्या का एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री डॉ. वीके सिंह, राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..No Confidence Motion: विपक्ष के वार पर पीएम मोदी आज करेंगे…

सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध होगी फ्लाइट

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाराणसी के लिए इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध होंगी। फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन दोपहर 02.20 बजे लखनऊ से उड़ान भरेगा और 03.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। फिर यहीं फ्लाइट शाम 04 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर शाम 05 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच जाएगा। इस फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी गयी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)