Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशAir Force: एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने संभाला वायुसेना के उपप्रमुख का...

Air Force: एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने संभाला वायुसेना के उपप्रमुख का पदभार

Air Marshal Tejinder Singh, नई दिल्ली: एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार को वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना के उपप्रमुख (DCAS) का पदभार संभाला। नई जिम्मेदारी संभालने के बाद एयर मार्शल तेजिंदर ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि एयर मार्शल तेजिंदर सिंह 13 जून 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए थे। उन्हें लड़ाकू विमान उड़ाने का 4500 घंटे से अधिक का अनुभव है। वे भारतीय वायुसेना के ‘ए’ श्रेणी के उड़ान प्रशिक्षक भी हैं। वे इससे पहले लड़ाकू स्क्वाड्रन लीडर, रडार स्टेशन और प्रमुख लड़ाकू बेस की कमान संभाल चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर के एयर कमांडिंग ऑफिसर भी रह चुके हैं।

इन पदों पर भी दी अपनी सेवाएं

अपनी सेवा के दौरान उन्होंने वायुसेना मुख्यालय में चीफ ऑफ ऑपरेशनल स्टाफ, वायुसेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी-1), एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय योजना, एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा), वायुसेना मुख्यालय में वायुसेना संचालन के सहायक प्रमुख और एसीएएस ऑप्स (रणनीति) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

ये भी पढ़ेंः- शिवाजी की मूर्ति गिरने पर सड़कों पर राजनीति, MVA ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

अहम मौके पर बने वायुसेना के उप प्रमुख

उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें 2007 में वायुसेना पदक और 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया। एयर मार्शल सिंह ऐसे समय वायुसेना के उप प्रमुख बने हैं, जब वायुसेना को एलसीए मार्क-1ए और एलसीए मार्क2 समेत कई महत्वपूर्ण विमान परियोजनाओं को आगे बढ़ाना है और अपने सुखोई-30एमकेआई बेड़े को उन्नत करना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें