देश

एयर इंडिया का बदलेगा लुक, तस्वीरें शेयर कर कही ये बात

नई दिल्लीः टाटा के नेतृत्व वाली एयर इंडिया ने शनिवार को अपना लोगो और पोशाक बदलने के बाद अपने विमान का पहला लुक साझा किया। भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन ने एक्स पोस्ट पर फ्रांस के टूलूज़ में एक पेंट शॉप में खड़े अपने A-350 विमान की तस्वीरें साझा की हैं। यह विमान आने वाली सर्दियों के दौरान भारत पहुंचेगा। एयर इंडिया ने तस्वीरों को साझा करते हुए एक एक्स-पोस्ट में कहा, "टूलूज़ में पेंट की दुकान पर हमारी नई पोशाक में जादुई ए-350 का पहला लुक।" हमारा A-350 इस सर्दी में देश में पहुंच जाएगा। एयर इंडिया ने नए लोगो को 'द विस्टा' नाम दिया है। एयरलाइन ने कहा था कि विमानों के नवीनीकरण पर 40 करोड़ रुपये (400 मिलियन डॉलर) खर्च किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ेंः-Mission Raniganj: अक्षय का ‘मिशन रानीगंज’ फेल, पहले ही दिन किया सिर्फ इतना कलेक्शन

कर्मचारियों की वर्दी में बदलाव

गौरतलब है कि एयर इंडिया के लोगो और पोशाक के लॉन्च के मौके पर टाटा संस के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने कहा था कि यह लोगो असीमित संभावनाओं और आत्मविश्वास को दर्शाता है। इस दौरान कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कैंपबेल विल्सन ने कहा था कि हमारा परिवर्तनकारी नया ब्रांड एयर इंडिया की दुनिया भर के मेहमानों को सेवा देने वाली विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने की महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। इसके अलावा कर्मचारियों की नई वर्दी के लिए मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के साथ भी समझौता किया गया है। एयर इंडिया एयरलाइन के 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों के लिए वर्दी बनाने की योजना है। इन कर्मचारियों में क्रू मेंबर्स, सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)